कोरोना महामारी के इस बेहद ख़राब वक़्त में भी डॉक्टर जैसे भद्र पेशे में काम कर रहे कुछ लोग हैवानों जैसी हरकतें कर रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, नोएडा में हुए एक वाकये में 20 साल की युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक डॉक्टर ने छेड़छाड़ की।
नोएडा: कोरोना संक्रमित युवती ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Jul, 2020
नोएडा में हुए एक वाकये में 20 साल की युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक डॉक्टर ने छेड़छाड़ की।

युवती कोरोना संक्रमित है और इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी।
युवती के द्वारा परिजनों को इस घटना के बारे में बताने के बाद एक्सप्रेस वे पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि यह वाकया सोमवार को हुआ।