यूपी सरकार ने स्वीकार किया है कि पूर्व विधायक अतीक अहमद के दोनों बेटों को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। बाहुबली नेता अतीक अहमद इस समय अहमदाबाद जेल में बंद हैं। उन पर उनके साथियों पर पूर्व बीएसपी विधायक राजू पाल और 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या का आरोप है। पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के फौरन बाद अतीक के घर वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी और दोनों नाबालिग बेटों को हिरासत में ले लिया था लेकिन उनके बारे में चुप्पी साध रखी थी। इस दौरान उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में यूपी पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो आरोपियों अरबाज और विजय चौधरी का एनकाउंटर कर दिया। विजय चौधरी को उस्मान बताकर बीजेपी ने प्रचार किया लेकिन विजय चौधरी की पत्नी ने इसका खंडन किया और कहा वो लोग हिन्दू हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था- अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे।
यूपी पुलिस ने कोर्ट में माना- अतीक के दोनों बेटे चाइल्ड होम में
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
जेल में बंद यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद के दोनों बेटों के बारे में पहली बार यूपी पुलिस ने कोर्ट में स्वीकार किया है कि उन्हें बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। दोनों बेटे उमेश पाल हत्याकांड के बाद गायब थे। उनके एनकाउंटर में मारे जाने की आशंका सपा और एक वकील ने जताई थी।

अतीक अहमद।