यदि आपको एटीएम, लिफ्ट, एलिवेटर, दरवाज़े, खिड़कियों जैसी चीजों से कोरोना संक्रमण का ख़तरा है या इसकी आशंका है तो बेहतर है कि सीधे उन्हें नहीं छूआ जाए। इसके लिए टिश्यू पेपर या ऐसी ही किसी चीज से बचा जा सकता है। अब तो इसके लिए उपकरण भी आ गया है। इस उपकरण का नाम दिया गया है 'आउट-की'। यानी इसकी मदद से आप सीधे तौर पर संभावित वायरस प्रभावित चीजों को छूने से बच सकते हैं।