यदि आपको एटीएम, लिफ्ट, एलिवेटर, दरवाज़े, खिड़कियों जैसी चीजों से कोरोना संक्रमण का ख़तरा है या इसकी आशंका है तो बेहतर है कि सीधे उन्हें नहीं छूआ जाए। इसके लिए टिश्यू पेपर या ऐसी ही किसी चीज से बचा जा सकता है। अब तो इसके लिए उपकरण भी आ गया है। इस उपकरण का नाम दिया गया है 'आउट-की'। यानी इसकी मदद से आप सीधे तौर पर संभावित वायरस प्रभावित चीजों को छूने से बच सकते हैं।
कोरोना: एटीएम, लिफ्ट के बटन या दरवाज़ों को सीधे छूने से ऐसे बच सकते हैं
- विविध
- |
- 22 May, 2020
यदि आपको एटीएम, लिफ्ट, एलिवेटर, दरवाज़े, खिड़कियों जैसी चीजों से कोरोना संक्रमण का ख़तरा है या इसकी आशंका है तो बेहतर है कि सीधे उन्हें नहीं छूआ जाए। इसके लिए 'आउट-की' उपकरण भी आ गया है।

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं आउटकी का।
दरअसल, कोरोना वायरस काफ़ी ज़्यादा संक्रामक है और यह सामान्य तौर पर दो तरीक़ों से ही ज़्यादा फैल रहा है। पहला, यदि कोरोना संक्रमित मरीज़ आपके सामने छींक दे और साँस के ज़रिए वायरस आपके गले में चला जाए। दूसरा, आप हाथों से वायरस से संक्रमित एटीएम, लिफ्ट, एलिवेटर, दरवाज़े खिड़कियाँ को छूते हैं और फिर उन्हीं हाथों को मुँह, आँख और नाक को छू लेते हैं तो ख़तरा बढ़ जाता है। एक अनुमान के अनुसार, ज़्यादातर यह वायरस हाथों से ही फैल रहा है।