क्यों और कैसे कोरोना पर रंगे हाथों पकड़ी गयी मोदी सरकार
सरकार ने सफ़ाई दी है कि कोरोना से निपटने के लिये उसके पास योजना थी। तो फिर हज़ारों लोग सड़कों पर कैसे पैदल चलने लगे? लाइफ़ सेविंग उपकरण पहले क्यों नहीं जुटाये गये? अचानक लॉकडाउन कैसे लग गया? अब सरकार क्यों दे रही है सफ़ाई कि उसने जनवरी में ही तैयारी कर ली थी?