ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने भारत को "उजागर" किया है, और यह कहा कि मोदी सरकार ने उनके दबाव के बाद डर के मारे टैरिफ में कटौती की। 7 मार्च, 2025 को दिए गए अपने बयान में, ट्रम्प ने संकेत दिया कि भारत उनकी व्यापार रणनीति के आगे झुक गया, जिससे नई दिल्ली की प्रतिक्रिया — या उसकी कमी — पर सवाल उठने लगे। यह वीडियो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के इस बोल्ड दावे की गहराई में जाता है और यह जांचता है कि मोदी सरकार ने उकसावे के बावजूद चुप्पी क्यों साध रखी है। क्या यह चुप्पी रणनीतिक है, या कमजोरी का संकेत?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।