आख़िर कब बंद होगी इसराइल और हमास की जंग?
इज़राइल हमास जंग के बैंक पहली बार शांति की कोशिश तेज हुई ।मिस्र की राजधानी काहिरा में एक दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधि इकट्टा हुये । संयुक्त राष्ट्र और यूरोपियन यूनियन के वरिष्ट अधिकारियों ने भी शिरकत की । क्या रुकेगी जंग ? आशुतोष के साथ चर्चा में शिवकांत शर्मा और बाबी नकवी ।