ऋषि सुनाक आज आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिए गए। किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ऋषि सुनाक मंगलवार को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन गए। इसके बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में कहा है कि उन्हें अपने पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस द्वारा की गई ग़लतियों को ठीक करने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चेताया है कि देश को गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए कड़े फ़ैसलों का सामना करना पड़ सकता है।