ऋषि सुनाक आज आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिए गए। किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ऋषि सुनाक मंगलवार को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन गए। इसके बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में कहा है कि उन्हें अपने पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस द्वारा की गई ग़लतियों को ठीक करने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चेताया है कि देश को गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए कड़े फ़ैसलों का सामना करना पड़ सकता है।
सुनाक बोले- ट्रस की ग़लतियाँ सुधारेंगे... और कई मंत्री हटाए
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ऋषि सुनाक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद तो संभाल लिया, लेकिन उनकी प्राथमिकता क्या होगी? वह आख़िर चुनौतियों से कैसे निपटेंगे? जानिए सुनाक ने पहले संबोधन में क्या कहा।

लिज़ ट्रस के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय सुनाक से मिले। किंग चार्ल्स द्वितीय के साथ मुलाक़ात के एक घंटे के भीतर ही उन्होंने काम शुरू भी कर दिया। उन्होंने वादा किया था कि काम तुरंत शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले लिज़ ट्रस के मंत्रियों को इस्तीफे के लिए कहा है। रिपोर्ट है कि अब तक तीन मंत्रियों को पद छोड़ने के लिए कहा जा चुका है। रिपोर्ट है कि इनमें व्यापार सचिव जैकब रीस-मोग, न्याय सचिव ब्रैंडन लुईस और विकास मंत्री विक्की फोर्ड शामिल हैं। संकेत मिलता है कि जेरेमी हंट, जिन्होंने क्वासी क्वार्टेंग की जगह ली है, वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे।