डोनल्ड ट्रंप की बदज़ुबानी अब तो हद पार कर गई है! उन्होंने एक टीवी एंकर को क़ातिल बता दिया। वह भी तब जब न तो इसके कोई सबूत हैं और न ही कोई आरोप। सिर्फ़ इसलिए कि उस एंकर ने कोरोना वायरस से लड़ने में ट्रंप को विफल बता दिया। क्या किसी देश के राष्ट्रपति से ऐसे बेतुके बयान की कल्पना भी की जा सकती है?
जब अमेरिका का राष्ट्रपति टीवी एंकर को क़ातिल बताता है!
- दुनिया
- |
- 29 May, 2020
डोनल्ड ट्रंप की बदज़ुबानी अब हद पार कर गई है। उन्होंने एक टीवी एंकर को क़ातिल बता दिया। वह भी तब जब न तो इसके कोई सबूत हैं और न ही कोई आरोप। सिर्फ़ इसलिए कि उस एंकर ने कोरोना वायरस से लड़ने में ट्रंप को विफल बता दिया।

यह बिल्कुल कल्पना से भी परे है। तभी तो ट्रंप के आरोप इतने बेतुके हैं कि उनके विरोधियों को छोड़िए, उनकी पार्टी के लोग और ट्रंप की तारीफ़ करने वाले पत्रकार ही ट्रंप को कोस रहे हैं। आख़िर वे ट्रंप के इस बयान का समर्थन भी क्यों करें जब कोई इसका आधार ही नहीं हो।
यह इसलिए कि ट्रंप ने बिना किसी आधार के एमएसएनबीसी चैनल के होस्ट जो स्कारबोरो पर अपने स्टाफ़ की हत्या का आरोप लगा दिया है। दरअसल, स्कारबोरो के कार्यालय में एक स्टाफ़ लोरी क्लाउसुटिस काम करती थीं। 2001 में हृदय में दिक्कत के कारण वह गिर पड़ी थीं और उनका सिर डेस्क से टकरा गया था। इससे लोरी की मौत हो गई थी। जब यह घटना हुई थी तब जो स्कारबोरो कार्यालय में भी नहीं थे और पुलिस ने कहा था कि उनकी मौत एक हादसा था। तब इस मौत के मामले में किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया था। लोरी क्लाउसुटिस के परिवार ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया था। वे अब भी नहीं लगा रहे हैं।