डोनल्ड ट्रंप की बदज़ुबानी अब तो हद पार कर गई है! उन्होंने एक टीवी एंकर को क़ातिल बता दिया। वह भी तब जब न तो इसके कोई सबूत हैं और न ही कोई आरोप। सिर्फ़ इसलिए कि उस एंकर ने कोरोना वायरस से लड़ने में ट्रंप को विफल बता दिया। क्या किसी देश के राष्ट्रपति से ऐसे बेतुके बयान की कल्पना भी की जा सकती है?