पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान में सरकार और प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग मसजिदों में जुट रहे हैं। इमरान ख़ान सरकार ने अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मसजिद में 5 से ज़्यादा लोग न जुटें। लेकिन शुक्रवार को राजधानी इसलामाबाद की लाल मसजिद से जो तसवीर सामने आई है, वह डराने वाली है। इस तसवीर में दिख रहा है कि जुमे की नमाज़ के दौरान मसजिद के अंदर बहुत बड़ी संख्या में नमाज़ी मौजूद हैं।
कोरोना: पाक में जुमे की नमाज़ पर मसजिदों में भीड़, रमज़ान में लोगों को कैसे संभालेंगे इमरान?
- दुनिया
- |
- 17 Apr, 2020
पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान में सरकार और प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग मसजिदों में जुट रहे हैं।

इसलामाबाद की लाल मसजिद में जुटे नमाज़ी।