ग़ज़ा में इजराइली एयरफोर्स का हमला लगातार जारी है। तमाम रिहायशी इलाके मलबे में बदल गए हैं। ग़ज़ा में करीब 1600 लोग इजराइली बमबारी में मारे जा चुके हैं। मंगलवार को इजराइली प्रधानमंत्री के जुमले रह-रह कर सामने आए। उन्होंने कहा है कि इसकी शुरुआत हमने नहीं की थी, लेकिन इसका अंत हम करेंगे। ग़ज़ा की घेरेबंदी करने और वहां की जनता का दाना-पानी बंद करने पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है। नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश ऐसी कीमत चुकाएगा जिसे "आने वाले दशकों तक हमास और इज़राइल के अन्य दुश्मन याद रखेंगे।"
हमास-इज़राइल युद्ध: ''1500 शव मिले, ग़ज़ा की संसद, मंत्री हमारे वैध टारगेट''
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
मंगलवार 10 अक्टूबर को हमास-इज़राइल युद्ध का चौथा दिन है। ग़ज़ा के घेरेबंदी सोमवार से शुरू हुई थी। नेतन्याहू ने कहा है कि यह तो अभी शुरुआत है। हमास ने यह युद्ध शुरू किया था, लेकिन इसे हम खत्म करेंगे। ग़ज़ा में अब इज़राइल अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। इस वजह से वहां शवों के अंबार लग रहे हैं।

ग़ज़ा पट्टी का खान यूनिस इलाका।