अल जजीरा की खबर है कि उत्तरी ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में इजराइल लुटे-पिटे फिलिस्तीनी लोगों के काफिले पर बमबारी कर रहा है। उत्तरी ग़ज़ा में हजारों लोगों की जबरन निकासी चल रही है, जिसे मानवाधिकार पर्यवेक्षकों ने "युद्ध अपराध" बताया है। ग़ज़ा में स्वास्थ्य मंत्रालय का अब कहना है कि पिछले 24 घंटों में ग़ज़ा में इजराइली हमलों में 324 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,000 अन्य घायल हुए हैं। पिछले आठ दिनों में इजराइली हमलों में कम से कम 1,900 फिलिस्तीनी मारे गए और 7,696 घायल हुए। इजराइल में मरने वालों की संख्या 1,300 तक पहुंच गई थी और 3,400 घायल हुए हैं।