आपको थ्यानअनमेन चौक याद है? चीन की राजधानी बीजिंग स्थित इस चौक में 1989 में लोकतंत्र की माँग कर रहे प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए सेना के टैंक भेज दिए गए थे। हज़ारों लोग मारे गए थे, हज़ारों घायल हो गए थे। इसके बाद चीन के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया में गुस्सा बढ़ा था, असंतोष फैला था और यह एशियाई देश पूरी दुनिया में बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया था।