नीरेंद्र नागर

नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश, समाज और समूह की तानाशाही के खिलाफ हैं। यहाँ आप ऐसे ही विषयों पर लेख पाएँगे।

  • सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें
Advertisement 122455