RSS प्रमुख मोहन भागवत ने फिर मंदिर मस्जिद मुद्दा उठाया। स्वंयसेवकों को काशी-मथुरा में मंदिर के लिए आंदोलन की आज़ादी देते हुए मुस्लिमों से मस्जिद से दावा छोड़ने को कहा। जानिए, इस बयान के मायने क्या।
काशी और मथुरा जैसे मुद्दों को फिर से उठाकर धार्मिक ध्रुवीकरण की रणनीति अपनाई जा रही है, जिसने कभी बीजेपी को दो सीटों से संसद में बहुमत तक पहुँचाया था।
शीतला सिंह