मारिया कोरिना मचाडो और डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने CIA को वेनेज़ुएला के खिलाफ गुप्त सैन्य कार्रवाई की अनुमति दे दी है। तेल संपदा पर नियंत्रण को लेकर यह कदम ‘तेल युद्ध’ की दिशा में एक नया मोड़ माना जा रहा है।
ये आश्चर्यजनक है कि एक नेता उसी अमेरिका को हस्तक्षेप के लिए आमंत्रित कर रही है, जिसने लैटिन अमेरिका में बार-बार तख्तापलट कराए और संसाधनों की लूट की। उनकी बातों से साफ है- ड्रग माफिया बहाना है, असल खेल तेल का है।