अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया घोषणा ने दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में तेल की खोज में मदद करेगा, और यह भी कि शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे। यह बयान न केवल क्षेत्रीय समीकरणों को प्रभावित कर सकता है, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों पर भी सवाल उठाता है। ख़ासतौर पर जब भारत पूरी कोशिश कर रहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद की नर्सरी के रूप में दुनिया के सामने पेश करे। तो क्या यह भारत की विदेशनीति की नाकामी है कि पाकिस्तान को दुनिया के सबसे ताक़तवर देश का समर्थन हासिल हो रहा है?