श्रीधर वेम्बू
क्या ज़ोहो के माध्यम से सरकारी फ़ाइलों या ईमेल सिस्टम में संघ से जुड़े नेटवर्क की सेंध लगी है? डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर नए सवाल उठ रहे हैं। क्या भारत में डिजिटल स्वदेशीकरण के नाम पर संवेदनशील जानकारी खतरे में है?
सभी सरकारी ईमेल NIC के जरिए चलते थे। NIC ने डिजिटल क्रांति को संभव बनाया, लेकिन अब सरकार इसे 'टाटा-बाय-बाय' कर रही है।