असम में बेदखली अभियान। फोटो साभार: @rjhazarikam/वीडियो ग्रैब
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में ड्रग तस्करी और हथियारों की जमाखोरी की रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि उरियामघाट 'अपराध का गढ़' बनता जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह अभियान वन संरक्षण और कानूनी भूमि सुरक्षा के लिए है, न कि किसी समुदाय को निशाना बनाने के लिए।