महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बीते 10 जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में अपना फैसला सुनाया था। अपने फैसले में उन्होंने शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना था। उनके इस फैसले के समर्थन और विरोध में तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ चुकी हैं।