जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला किया गया है। इन पर पूर्व में 18 प्रतिशत टैक्स लगता था। काउंसिल ने सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर  लगने वाले जीएसटी में कटौती करने का फैसला लिया है।