दो दशक तक अफ़ग़ानिस्तान में डटे रहने के बाद अमेरिकी और नैटो देशों की फ़ौज़ें वहां से वापसी कर रही हैं और इस साल सितंबर तक सारे सैनिक इस मुल्क़ को छोड़ देंगे। उधर, तालिबान एक बार फिर से देश में अपनी पकड़ को मजबूत करता जा रहा है और अगर वह वहां की सत्ता में फिर से काबिज़ हो गया तो भारत पर इसका क्या असर पड़ सकता है, इस बारे में सत्य हिन्दी के कार्यक्रम ‘आशुतोष की बात’ में प्रोफ़ेसर एसडी मुनि ने विस्तार से अपनी बात कही।
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान अगर फिर सत्ता में आया तो भारत पर क्या होगा असर?
- देश
- |
- 6 Jul, 2021
दो दशक तक अफ़ग़ानिस्तान में डटे रहने के बाद अमेरिकी और नैटो देशों की फ़ौज़ें वहां से वापसी कर रही हैं और इस साल सितंबर तक सारे सैनिक इस मुल्क़ को छोड़ देंगे।

तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका और भारत का भी दख़ल बंद हो जाएगा। भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में तीन अरब डालर से अधिक का निवेश किया है और वहां शांति व स्थिरता की बहाली में योगदान दिया है।