दो दशक तक अफ़ग़ानिस्तान में डटे रहने के बाद अमेरिकी और नैटो देशों की फ़ौज़ें वहां से वापसी कर रही हैं और इस साल सितंबर तक सारे सैनिक इस मुल्क़ को छोड़ देंगे। उधर, तालिबान एक बार फिर से देश में अपनी पकड़ को मजबूत करता जा रहा है और अगर वह वहां की सत्ता में फिर से काबिज़ हो गया तो भारत पर इसका क्या असर पड़ सकता है, इस बारे में सत्य हिन्दी के कार्यक्रम ‘आशुतोष की बात’ में प्रोफ़ेसर एसडी मुनि ने विस्तार से अपनी बात कही।