फ़ेसबुक-बीजेपी के हालिया विवाद के बीच इन दोनों से ही जुड़ी हुई एक और अहम ख़बर सामने आई है। ख़बर यह है कि बीजेपी ने फ़रवरी, 2019 से अब तक (18 महीने में) फ़ेसबुक पर विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा पैसा ख़र्च किया है। यह पैसा सामाजिक मुद्दों, चुनावों और राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर ख़र्च किया गया है। यह रकम 4.61 करोड़ है जबकि कांग्रेस उससे काफ़ी पीछे है और उसने बीते 18 महीनों में 1.84 करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं।
फ़ेसबुक पर चुनावी और राजनीतिक विज्ञापनों के लिए बीजेपी ने ख़र्च किया सबसे ज़्यादा पैसा
- देश
- |
- 27 Aug, 2020
बीजेपी ने फ़रवरी, 2019 से अब तक (18 महीने में) फ़ेसबुक पर विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा पैसा ख़र्च किया है।

यहां ये बात ध्यान में रखी जानी बेहद ज़रूरी है कि इसी दौरान देश में लोकसभा के चुनाव भी हुए थे और इसके साथ ही नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस को लेकर भी काफ़ी शोर-शराबा हुआ था। सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली बीजेपी फ़ेसबुक पर प्रचार में पैसा ख़र्च करने में इससे पहले भी अव्वल रह चुकी है।