loader

ठाणे के एक अस्पताल में 24 घंटे में 17 मरीज़ों की मौत, जाँच समिति बनी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 24 घंटों में कम से कम 16 मरीजों की मौत होने के बाद सरकार निशाने पर आ गई है और अधिकारियों से लेकर मंत्री तक को सफ़ाई देनी पड़ रही है। इसके कारण अस्पताल के अधिकारियों को उन वजहों की जाँच करना पड़ा है कि आख़िर इतनी मौतें कैसे हुईं। हालाँकि, ठाणे नगर निगम ने पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की है कि 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं।

यह अस्पताल ठाणे नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर का कहना है, 'पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य कारणों सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज करा रहे थे। मैंने इन मौतों के बारे में सीएम को जानकारी दे दी है।'

ताज़ा ख़बरें

नगर निगम आयुक्त ने कहा है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को सर्वोत्तम उपचार मिला या नहीं।

कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल शहर में एकमात्र त्रिस्तरीय चिकित्सा सुविधा के रूप में कार्य करता है और विशेष रूप से आसपास के उपनगरों और पड़ोसी जिलों से बड़ी संख्या में रोगियों की देखभाल करता है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के डीन डॉ. राकेश बारोट ने 16 मरीजों की मौत की पुष्टि की, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग मरीज थे। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 10 अगस्त को तब सामने आया जब 12 घंटे के भीतर पांच मरीजों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार कलवा अस्पताल में ठाणे और पालघर जिलों से रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश मरीज गंभीर स्थिति के साथ अस्पताल आते हैं और इससे मृत्यु दर बढ़ जाती है। अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 10 मौतें दर्ज की जाती हैं। 
विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शिंदे की आलोचना करते हुए कहा कि जब सीएम 'शासन अपल्या दारी' कार्यक्रम आयोजित करने में व्यस्त थे - तो ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने गृहनगर की अनदेखी की है। 
देश से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है, इसमें डॉक्टर नहीं हैं, कर्मचारियों की कमी है। इससे स्वाभाविक रूप से मरीजों के इलाज में बाधा आती है और आम लोग पीड़ित होते हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं।'

एनसीपी के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस ने आरोप लगाया कि मौतों के लिए नगर निगम आयुक्त और अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार हैं। 

महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है, 'हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। अगर कोई लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई होगी और मुआवजा भी दिया जाएगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें