क्या अनुच्छेद 370 में बदलाव कर जम्मू और क़श्मीर को राज्य से केंद्र शासित क्षेत्र बनाने की भारत सरकार की कोशिश और पैंगांग त्सो पर चीनी सेना के जमावड़े में कोई संबंध है? क्या चीन और भारत की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा तनाव की रूपरेखा पिछले साल अगस्त-सितंबर में ही बन गई थी? क्या लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर केंद्र-शासित क्षेत्र बनाने के फ़ैसले के बाद से ही पीपल्स लिबरेशन आर्मी की गतिविधियाँ उस इलाक़े में बढ़ गईं?