बुधवार को कोरोना के मामलों ने एक बार फिर 40 हज़ार के आंकड़े को पार किया। देश में 24 घंटों में कोरोना के 47,262 नए मामले सामने आए और 275 लोगों की मौत हुई। भारत में अब तक कुल
कोरोना: 24 घंटों में कोरोना के 47,262 मामले, 275 लोगों की मौत
- देश
- |
- 25 Mar, 2021
बुधवार को कोरोना के मामलों ने एक बार फिर 40 हज़ार के आंकड़े को पार किया। देश में 24 घंटों में कोरोना के 47,262 नए मामले सामने आए और 275 लोगों की मौत हुई।

1,17,34,058 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,60,441 लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो चुकी है।
महाराष्ट्र फिर टॉप पर
महाराष्ट्र में एक बार फिर डराने वाला आंकड़ा सामने आया और 24 घंटों में 28,699 नए मामले सामने आए। बीते दिन यह आंकड़ा 24,645 था। इसके अलावा 132 लोगों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में देश भर के कोरोना के कुल एक्टिव मामलों के 83 फ़ीसदी मामले हैं और बीते कुछ दिनों से लगातार 25 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक 53,589 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।