रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आर्मी अगले दो से तीन वर्षों में मौजूदा 12.7 लाख से अपनी ताकत में लगभग 2 लाख की कटौती करने की योजना बना रही है। द टेलीग्राफ के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि सरकार आधुनिक तकनीक से चलने वाली सेना चाहती है। इस प्रस्ताव को सेना के बढ़ते वेतन और पेंशन बिलों को कम करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है जिसे सरकार आर्मी के आधुनिकीकरण में बाधा मानती है।
सेना में दो लाख भर्ती कम करेगी सरकार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सरकार सेना की कुल क्षमता में से कम से कम दो लाख जवानों की कमी करने जा रही है। यह काम अगले दो से तीन साल में होगा। इस वजह से जो पैसा बचेगा, वो पैसा सरकार सेना के आधुनिकीकरण पर खर्च करेगी। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
