जगदीप धनखड़ भारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए हैं। ओबीसी समुदाय से आने वाले जगदीप धनखड़ को बड़े अंतर से जीत मिली है। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने जब जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था तब पहला सवाल यही उठा था कि आखिर जगदीप धनखड़ का ही चुनाव क्यों किया गया।
जगदीप धनखड़ के जरिए जाट समुदाय को साध पाएगी बीजेपी?
- देश
- |
- 6 Aug, 2022
जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति बनने के बाद क्या बीजेपी को जाट समुदाय से कुछ सियासी फायदा मिलेगा?

याद दिलाना होगा कि जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का एलान किया था तो उन्होंने धनखड़ को किसान पुत्र बताया था।
कृषि क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन
राजस्थान के ताकतवर जाट समुदाय से आने वाले जगदीप धनखड़ को किसान पुत्र बताने से सीधा मतलब यही था कि बीजेपी जाट राजनीति के साथ ही किसानों को भी साधना चाहती है। क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के बाहरी इलाकों, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में उसे जोरदार विरोध झेलना पड़ा था और अंत में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी हार के डर से उसे कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था।