नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की लगातार तीसरी बार शपथ ली। 2014 में उन्होंने पहली बार इस पद पर शपथ ली थी। रविवार को शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने मंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने वालों में तीसरे नंबर पर अमित शाह आए और उन्होंने भी मंत्री पद के रूप में शपथ ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहली बार बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को शामिल किया गया है। नई गठबंधन सरकार के 72 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं। विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी। शपथ लेने वालों में 9 नये चेहरे हैं।