प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक तब हो रही है जब यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति और वहां फँसे भारतीयों को वापस लाने की मांग उठ रही है। इसी बीच आज भारत में यूक्रेन के राजदूत ने भारत से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
पीएम मोदी ने ली सुरक्षा कैबिनेट कमेटी की बैठक
- देश
- |
- 25 Feb, 2022
यूक्रेन संकट के कारण होने वाले संभावित आर्थिक प्रभाव से भारत कैसे बचेगा? इस पर प्रधानमंत्री मोदी क्या क़दम उठाएँगे? जानिए, भारत सरकार क्या कर रही है।

आज की सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कई शीर्ष स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।