एक तो किसान पहले से ही बुलंद हौसलों के साथ दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स को घेरकर बैठे हुए हैं, दूसरा उन्हें पंजाबी गायकों की ओर से मिल रहा समर्थन और ज़्यादा ताक़त दे रहा है। देश के बाक़ी राज्यों में जब केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों को लेकर ख़ास हलचल नहीं थी, तब पंजाब इनके ख़िलाफ़ उबल रहा था और तभी से पंजाबी गायकों ने किसानों के समर्थन में गाने रिलीज करना शुरू कर दिया था जो उनके दिल्ली कूच के बाद बढ़ता गया।
किसान आंदोलन को पंजाबी गायकों का पूरा समर्थन, कई गाने रिलीज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
एक तो किसान पहले से ही बुलंद हौसलों के साथ दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स को घेरकर बैठे हुए हैं, दूसरा उन्हें पंजाबी गायकों की ओर से मिल रहा समर्थन और ज़्यादा ताक़त दे रहा है।

किसान आंदोलन के समर्थन में गाने बनाने वाले लगभग सभी गायक दुनिया के कई देशों में मशहूर हैं। अमेरिका से लेकर कनाडा और न्यूजीलैंड से लेकर न्यूयार्क और कई देशों तक पंजाबियों की अच्छी-खासी आबादी है, ऐसे में इन पंजाबी गायकों को वहां लाइव शो के लिए बुलाया जाता है और वहां के लोग पंजाबी गानों और म्यूजिक को न समझने के बाद भी इनका आनंद लेते हैं। ऐसे सैकड़ों वीडियो यू ट्यूब, फ़ेसबुक पर आपको आसानी से मिल जाएंगे।