राम मंदिर-बाबरी मसजिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई आज पूरी हो जायेगी। सीजेआई गोगोई ने इस मामले में अब किसी और याचिका को शामिल करने से मना कर दिया है। गोगोई ने कहा कि अब बहुत हो चुका और इस मामले की सुनवाई आज शाम 5 बजे तक ख़त्म कर ली जायेगी।
अयोध्या विवाद मामले में आज शाम 5 बजे तक ख़त्म हो बहस: सीजेआई गोगोई
- देश
- |
- 16 Oct, 2019
राम मंदिर-बाबरी मसजिद विवाद मामले में आज शाम 5 बजे तक बहस ख़त्म हो जायेगी।

6 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर हर दिन सुनवाई चल रही है। इस दौरान हिंदू पक्ष, मुसलिम पक्ष ने अपनी दलीलें अदालत में रखीं। हिंदू पक्ष के वकीलों की ओर से एएसआई की रिपोर्ट और अन्य बातों का हवाला दिया गया, जबकि मुसलिम पक्ष की ओर से भी तर्क दिये गये।