भारत की बेरोजगारी दर जनवरी 2022 में गिरकर 6.57% हो गई है। यह मार्च 2021 के बाद का सबसे कम आंकड़ा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी कि सीएमआईई की ओर से यह आंकड़ा जारी किया गया है।
जनवरी में बेरोजगारी दर 6.57% रही, मार्च 2021 के बाद सबसे कम: CMIE
- देश
- |
- 3 Feb, 2022
सीएमआईई के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली से सटे हरियाणा में जनवरी में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा 23.4% रही और राजस्थान में यह 18.9% रही।

सीएमआईई का कहना है कि शहरी इलाकों में जनवरी में बेरोजगारी की दर 8.16% रही और ग्रामीण इलाकों में यह सबसे कम यानी 5.84% रही। जबकि दिसंबर 2021 में कुल बेरोजगारी दर 7.91% थी। तब शहरी इलाकों में यह 9.30% थी और ग्रामीण इलाकों में 7.28% थी।