ऐसा लगता है कि भारत का यह दावा ग़लत है कि फ़रवरी में  पाकिस्तान के साथ हुई हवाई झड़प में उसके एक पायलट ने पड़ोसी देश के लड़ाकू हवाई जहाज़ एफ़-16 को मार गिराया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी रक्षा विभाग के दो अधिकारियों ने ‘फ़ॉरन पॉलिसी’ को बताया कि हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग के अफ़सरों ने इसलामाबाद जाकर एफ़-16 विमानों को गिना और पाया कि जितने जहाज़ पाकिस्तान को दिए गए थे, वे सब हैं, कोई ग़ायब नहीं हुआ है।