मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वह चार साल पहले 2019 में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे और पिछला चुनाव दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लड़े थे। तब वह चुनाव हार गए थे। और अब बस चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही वह बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले तक विजेंदर सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाँ में हाँ मिला रहे थे। उन्होंने तो एक दिन पहले राहुल गांधी के उस वीडियो को रिपोस्ट किया था जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए और एक वीडियो साझा करते हुए कहा था, "आज एक युवा ने मुझे ये वीडियो भेजा! अब भ्रम और भय का जाल तोड़ कर सच्चाई सामने आ रही है। अबकी बार, 'प्रोपेगैंडा के पापा' की दाल नहीं गलने वाली, जनता खुद उन्हें आईना दिखाने को तैयार बैठी है।"
'मोदी का मजाक उड़ाकर' सो गए थे विजेंदर- 'जब उठा तो लगा ग़लत प्लेटफॉर्म पर हूँ'
- देश
- |
- 3 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। एक दिन पहले तक जो राहुल गांधी की हाँ में हाँ मिला रहे थे उन्होंने कांग्रेस को क्यों छोड़ दिया? जानिए बीजेपी व पीएम मोदी की तारीफ़ में क्या कहा।

एक दिन पहले तक पीएम मोदी का मजाक उड़ाने को लेकर जब विजेंदर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि '...फिर मैं सो गया और जब सुबह उठा तो मेरे को लगा कि ग़लत प्लेटफॉर्म पर हूँ। भारतीय जनता पार्टी में आइए और यहाँ से सही दिशा में जाएँगे।' विजेंदर सिंह ने हाल ही में राहुल गांधी के उस वीडियो बयान को भी रिपोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, यह मेरी गारंटी है।