महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अब बागियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को जहां 16 विधायकों को विधानसभा के उपाध्यक्ष ने चिट्ठी भेजकर सोमवार शाम 5:30 बजे तक हाजिर होने को कहा है। वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे के गुट में मौजूद बागी मंत्रियों को बर्खास्त करने की चिट्ठी राज्यपाल को भेज सकते हैं। इस बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के डीजीपी और मुंबई के पुलिस कमिश्नर से बागी विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है।
बागी विधायकों को केंद्र की सुरक्षा, मंत्रियों को बर्खास्त कर सकते हैं उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवनकर के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी
महाराष्ट्र के बागी विधायकों के परिवार को केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की सुरक्षा दे दी है। यह सुरक्षा कानून व्यवस्था के नाम पर दी गई है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है।