महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी कोरोना को लेकर हालात बेहद ख़राब हैं। गुजरात में अहमदाबाद से लेकर सूरत तक से बेहद ख़राब तसवीरें सामने आ रही हैं। ऐसी भी घटनाएं हैं, जिसमें लोगों को अस्पताल से अपने परिजनों का शव लेने के लिए और फिर अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
गुजरात: शव लेने और अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार कर रहे लोग
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Apr, 2021
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी कोरोना को लेकर हालात बेहद ख़राब हैं। गुजरात में अहमदाबाद से लेकर सूरत तक से बेहद ख़राब तसवीरें सामने आ रही हैं।

प्रतीकात्मक तसवीर।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) में छपी एक ख़बर के मुताबिक़, मनोज चावड़ा की मां पुरीबेन का निधन कोरोना के कारण सोमवार सुबह वडाज के सिविल अस्पताल में हुआ था। चावड़ा टीओआई को बताते हैं, “हम लोग सुबह 7 बजे अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन हमें शव लेने के लिए 2 बजे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि लाइन इतनी लंबी थी। हम ये तक नहीं गिन पा रहे थे कि कितने लोगों को उनके परिजनों के शव दिए गए और हम अपनी मां के शव का इतंजार करते रहे।”