गृह मंत्री अमित शाह जब कश्मीर पहुंचे तो स्नाइपर्स गन वाली सुरक्षा का घेरा था, 700 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, इंटरनेट बंद, सड़कों पर आवाजाही खत्म और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच सड़कों पर ऐसी चौकसी थी जो यदा-कदा ही देखने को मिलती है। कहने की जरूरत नहीं है कि कश्मीरी अगर डर के साए में जी रहे हैं तो कश्मीर में हिन्दुस्तान का गृह मंत्री भी निडर होकर घूम-फिर नहीं सकता।
शाही अंदाज और शाही दौरे से नहीं बदलेगी कश्मीर की किस्मत
- विचार
- |
- |
- 26 Oct, 2021

बढ़ती आतंकवादी वारदातों के बीच अमित शाह कश्मीर पहुंचे। लेकिन क्या उनके इस दौरे से कश्मीर में कुछ बदलेगा?