पिछले करीब दो महीने से भूकंप के झटकों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के साथ ही हरियाणा और पंजाब के एक बड़े हिस्से को भी भयाक्रांत कर रखा है। इस दौरान कुल 11 बार लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया है। हालांकि भूकंप के इन झटकों की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन भूकंप का महसूस होना ही एक बार में पूरे जीवन के कम्पन के महसूस होने जैसा होता है।

बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप आ रहे हैं। पृथ्वी को बनने-संवरने में करोड़ों वर्ष लगे लेकिन हमने इसे कुछ ही दशकों में बर्बाद कर दिया। हमारी ये कारगुजारी ही भूकंप आने का कारण है।
फिर यह झटके तो कोढ़ में खाज की तरह रहे क्योंकि इस समय लोग पहले से ही कोरोना महामारी के संकट से जूझते हुए अपने-अपने घरों में कैद हैं। जिस रिक्टर स्केल पैमाने से भूकंप को मापा जाता है, उस पैमाने पर भूकंप के इन सभी झटकों की तीव्रता 2.0 से 4.5 तक थी।