कांग्रेस ने आज भले ही यूक्रेन पर यूएन में हुए मतदान से गैरहाजिर रहने पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है लेकिन पार्टी का मूल स्टैंड यही है कि मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने में नाकाम रही है। उसने पहले से कोई प्लान नहीं बनाया। हालांकि विदेश मंत्रालय सलाहकार समिति की बैठक में आज कांग्रेस के समर्थन का मीडिया का एक वर्ग कुछ और ही मतलब निकाल रहा है। मीडिया के उस वर्ग का कहना है कि कांग्रेस ने भारतीय छात्रों को लाने में सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। लेकिन यह सच नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज ही एक भारतीय छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला।