कांग्रेस ने आज भले ही यूक्रेन पर यूएन में हुए मतदान से गैरहाजिर रहने पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है लेकिन पार्टी का मूल स्टैंड यही है कि मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने में नाकाम रही है। उसने पहले से कोई प्लान नहीं बनाया। हालांकि विदेश मंत्रालय सलाहकार समिति की बैठक में आज कांग्रेस के समर्थन का मीडिया का एक वर्ग कुछ और ही मतलब निकाल रहा है। मीडिया के उस वर्ग का कहना है कि कांग्रेस ने भारतीय छात्रों को लाने में सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। लेकिन यह सच नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज ही एक भारतीय छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला।
यूएन में मोदी सरकार के रुख का समर्थन करने के बावजूद कांग्रेस नरम नहीं, भारतीय छात्रों को लेकर दबाव बढ़ाया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
विदेश मामलों की समिति में कांग्रेस का मोदी सरकार को समर्थन का गलत मतलब निकाला गया। कांग्रेस ने यूएन में मोदी सरकार के रुख पर सरकार का साथ दिया है। भारतीय छात्रों की वापसी पर उसका पुराना रुख कायम है।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज ऑपरेशन गंगा पर संसदीय समिति के सदस्यों को जानकारी दी। बैठक के बाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्षी दलों की विदेश मंत्री के साथ "अच्छी बैठक" हुई। उन्होंने कहा कि हर कोई एकजुट था। थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि
यूक्रेन पर आज सुबह विदेश मामलों की सलाहकार समिति की शानदार बैठक। हमारे सवालों और चिंताओं पर स्पष्ट प्रतिक्रिया के लिए डॉ एस जयशंकर और उनके सहयोगियों को मेरा धन्यवाद। यही वह भावना है जिसमें विदेश नीति को चलाया जाना चाहिए।