यूपी में 'आप' ने भी खेला जाति कार्ड, 55 ओबीसी, 36 ब्राह्मणों और 33 दलितों को टिकट
जाति और धर्म की राजनीति भारत में वक्त की सच्चाई है। विकास, मजबूत बुनियादी शिक्षा और रोजगार की बात करने वाली आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जो टिकट बांटे हैं, वो विशुद्ध जाति आधारित है। कुल 150 प्रत्याशियों की सूची आज जारी की गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।