लाशों के ढेर, चिताओं की कतार, हर तरफ़ राख और कराहता लखनऊ...
कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि अब लाशों के ढेर लग गए हैं, चिताओं की कतार लग गई है। हर तरफ़ राख है, फ़िज़ा में धुएँ का गुबार है और इन सबके दरमियान लखनऊ कराह रहा है।