दिल्ली की शराब नीतिः 11 अफसर सस्पेंड, क्या कई 'बड़े' भी डूबेंगे करप्शन की गंगा में
दिल्ली के उपराज्यपाल ने शनिवार को दिल्ली सरकार की वापस ली जा चुकी नई शराब नीति पर हमला बोलते हुए 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली आम आदमी पार्टी इस समय भ्रष्टाचार के सबसे बड़े आरोप का सामना कर रही है। सारे मामला क्या है, जानिए।