राजस्थान ड्रामाः भाजपा पर्यवेक्षकों से मिलने वाले बालकनाथ ने अब कहा- नजरन्दाज करें
भाजपा तीन राज्यों में एक हफ्ते बाद भी अपने मुख्यमंत्री चेहरे नहीं तलाश पाई है। राजस्थान में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। महंत बालकनाथ तिजारा से विधायक चुने गए हैं। वो कभी सीएम रेस में शामिल हो जाते हैं, कभी पीछे हट जाते हैं। उन्होंने शुक्रवार को भाजपा के पर्यवेक्षकों और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके खुद को रेस से बाहर कर लिया।