एक तरफ धर्म की अफीम, दूसरी तरफ रिटेल महंगाई आसमान पर
खुदरा महंगाई के आंकड़े गुरुवार को जारी हुए और चुपचाप लोगों की नजरों से गुजर गए। जनता जनार्दन काशी, मथुरा, ताजमहल, बुलडोजर राजनीति में खुद को व्यस्त रख रही है। मीडिया में भी यही मुद्दे ज्यादा हावी हैं। खुदरा महंगाई रोकने के लिए सरकार भी बहुत चिंतित नजर नहीं आती। क्योंकि उसने कोई आंकड़े जारी करने के बाद उसने इसे रोकने या कम करने के बारे में कुछ नहीं कहा है।