दही के पैकेट पर हिंदी में 'दही' लिखे जाने का आदेश देने पर विवाद हो गया और आख़िरकार वो आदेश वापस लेना पड़ा। दरअसल, भारत के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के हिंदी में लिखने के आदेश को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और दुग्ध उत्पादकों ने गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने के प्रयास के रूप में देखा।