दही के पैकेट पर हिंदी में 'दही' लिखे जाने का आदेश देने पर विवाद हो गया और आख़िरकार वो आदेश वापस लेना पड़ा। दरअसल, भारत के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के हिंदी में लिखने के आदेश को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और दुग्ध उत्पादकों ने गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने के प्रयास के रूप में देखा।
तमिलनाडु में विरोध के बाद पैकेट पर हिंदी में 'दही' लिखने का आदेश वापस
- तमिलनाडु
- |
- 30 Mar, 2023
हिंदी का विवाद फिर से तब सामने आ गया जब दही के पैकेट पर हिंदी में 'दही' लिखे जाने का विवाद हो गया। जानिए आख़िर पैकेट पर हिंदी में लिखने का विवाद क्यों हुआ।

प्रतीकात्मक तसवीर।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने पहले तमिलनाडु में दुग्ध उत्पादकों के संघ को निर्देश जारी किया था, जिसमें उन्हें अपने दही के पैकेट के लेबल को अंग्रेजी में 'Curd' और तमिल में 'थायिर' से हिंदी में 'दही' में बदलने के लिए कहा था। यह निर्देश मक्खन और पनीर जैसे अन्य डेयरी उत्पादों पर भी लागू होता। जैसे ही इस पर विवाद हुआ भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने ट्वीट किया कि वह निर्देश वापस ले रहा है।