लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली हुई। इसमें निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में शाह ने कहा कि पिछड़े समाज के लिए वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी, इसे मोदी सरकार ने पूरा किया है। रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी और निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जुटे।
बीजेपी-निषाद पार्टी की रैली, शाह बोले- मोदी सरकार पिछड़ों के साथ
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Dec, 2021
बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली में अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में माफ़ियाओं को बढ़ावा दिया गया लेकिन योगी सरकार ने माफ़ियाओं को उखाड़ फेंका है।

बीजेपी के पास अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के रूप में दो क्षेत्रीय सहयोगी उत्तर प्रदेश में हैं। दोनों ही दल बीजेपी से सीट बंटवारे में ज़्यादा सीटें मांग रहे हैं।
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया लेकिन सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में माफ़ियाओं को बढ़ावा दिया गया लेकिन योगी सरकार ने माफ़ियाओं को उखाड़ फेंका है।