बीजेपी के हरियाणा चुनाव जीतने के बाद फिर से ‘डबल इंजन’ की सरकार और उसकी उपलब्धियों और जनता द्वारा इसे स्वीकारे जाने को लेकर बातें शुरू हो गई हैं। कांग्रेस कैसे चुनाव जीतते जीतते हार गई और बीजेपी कैसे इसे हारते हुए जीत गई यह एक अलग बहस का विषय है। मुद्दा यह है कि क्या भाजपा शासित राज्यों में क़ानून व्यवस्था और सामाजिक संकेतकों की स्थिति वास्तव में बेहतर हुई है? क्या सचमुच मोदी सरकार ने कोई ऐसा ‘मॉडल’ दिया है जिसे अपनाकर बीजेपी शासित राज्य विकास की सीढ़ियाँ लगातार चढ़ते जा रहे हैं? क्या स्वयं मोदी सरकार 10 सालों तक सरकार चलाने के बावजूद बेहतर गवर्नेंस का मानक स्थापित कर पायी है? मेरे लिए इसका जवाब ‘ना’ है।