ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह बात किसी से छिपी नहीं रही कि चीन ने पाकिस्तान को अपनी सैन्य और तकनीकी ताक़त देकर भारत का मुक़ाबला करने की शक्ति दी। शुरुआत में चीन की इस भूमिका को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला। लेकिन अब लग रहा है कि सरकार इस मुद्दे पर भ्रमित है। सेना के अफ़सरों से लेकर मंत्रालयों तक के बीच चीन को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है।
चीन को लेकर कन्फ़्यूज़ क्यों है मोदी सरकार?
- विश्लेषण
- |
- |
- 9 Jul, 2025

गलवान से लेकर व्यापार तक, मोदी सरकार की चीन नीति में विरोधाभास क्यों नजर आता है? एक ओर बातचीत, दूसरी ओर सीमाई तनाव – क्या यह रणनीति है या भ्रम?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया। इसके तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले किये गये। ऐसा लगा कि भारत PoK पर कब्जा कर सकता है, जैसा कि 1971 में इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग किया था। लेकिन 10 मई को ऑपरेशन अचानक रुक गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालाँकि इसे "स्थगित" बताया, लेकिन मिसाइलों के ज़रिए चल रही "बातचीत" थम गई।