इजराइली सेना के दो संगठनों शिन बेट और आईडीएफ ने रविवार रात को एक वीडियो का खुलासा किया जिसमें हमास दो विदेशी बंधकों, एक थाई व्यक्ति और एक नेपाली व्यक्ति को 7 अक्टूबर को अल-शिफा अस्पताल में वापस लाता दिख रहा है। एक वीडियो में हमास के लोग एक व्यक्ति को अस्पताल के प्रवेश द्वार में घसीटते हुए ला रहे है। एक अन्य वीडियो में स्ट्रेचर पर एक व्यक्ति को दिखाया गया है जिसके सीने में चोट लगी है, जिससे बड़ी मात्रा में खून निकल रहा है, साथ ही उसका एक पैर भी कट गया है।