संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला ऐसे ही नहीं कर दिया। इस बयान से इजराइल खासा तिलमिलाया।,हारेत्ज अखबार का कहना है कि इसके बाद इजराइली मंत्रियों और नेसेट सदस्यों ने यूएन विरोधी बयानबाजाी शुरू कर दी। इजराइल ने यूएन महासचिव से कहा- उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद इजराइल के वित्त मंत्री एली कोहेन ने गुतारेस के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने दबाव बनाकर बंधक परिवारों के साथ यूएन महासचिव के साथ होने वाली बैठक भी रद्द करा दी।
यूएन महासचिव के बयान पर इजराइल तिलमिलाया, इस्तीफा मांगा, बैठक रद्द
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल लगातार यूएन को नीचा दिखा रहा है। इजराइल अखबार हारेत्ज ने बताया है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइलियों के परिवारों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ बैठक इजराइल के वित्त मंत्री ने रदद् करा दी। इजराइल यूएन महासचिव की टिप्पणियों से तिलमिलाया हुआ है।
